पामगढ़: मुलमुला पुलिस ने मवेशी तस्करी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा, 11 बैल बरामद
थाना मुलमुला पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 11 बैल बरामद कर उन्हें सुरक्षित गोठान में रखा गया है। स्थानीय लोगों की सक्रिय सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की। आरोपी बैलों को मारते-पीटते पैदल हांकते हुए जेवरा से ढाबाडीह की ओर ले जा रहे थे।