कसौली: कसौली पट्टा–जुब्बड़ मार्ग पर भूस्खलन से धंसी सड़क, ग्रामीणों को खुद डंगा लगाने पर होना पड़ा मजबूर
Kasauli, Solan | Aug 10, 2025 कसौली पट्टा वाया जुब्बड़ संपर्क मार्ग पर सासल गांव के पास रविवार दोपहर 1 बजे भूस्खलन के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे आवागमन बेहद खतरनाक हो गया है। भारी बारिश के बाद हर साल यहां यही स्थिति बनती है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया। दो साल पहले भी इसी स्थान पर सड़क धंसी थी, पर न डंगा लगाया गया, और नाही पानी की निकासी