गोंडा: कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या के राम मंदिर जाकर राम लला के दर्शन करेंगे
Gonda, Gonda | Jan 13, 2026 बाराबंकी के सांसद तनुजपुनिया ने कांग्रेस नेता राहुलगांधी के अयोध्या राममंदिर दर्शन को लेकर एक बयान दिया है जो मंगलवार सुबह 9 सोशलमीडिया पर बाल हो रहा है,तनुजपुनिया ने स्पष्ट किया है जब तक मंदिर पूरा नहीं बन जाता और जब तक शिखर ध्वज की पूजा नहीं होती जब पूजा हो जाएगी तभी हम जाएंगे जल्द ही राहुलगांधी राम मंदिर जाएंगे मेरे ख्याल से अबध्वज भी कंप्लीट हो गया है।