रामसर: बीजराड़ थाना क्षेत्र में भबूते की ढाणी की सरहद में चारों से भरी ट्रैक्टर की टोली टकराई, बिजली लाइन से लगी आग
Ramsar, Barmer | Oct 21, 2025 शिव विधानसभा क्षेत्र के भबूते की ढाणी सरहद में एक चारे से भरी ट्रैक्टर की ट्रोली मंगलवार को सड़क पर निकल रही बिजली की लाइन से टकरा गई ट्रॉली लाइन से टकराने के बाद चारे में आग लग गई किसी भी प्रकार की बड़ी जनहानि नहीं हुई है लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आपको काबू पाया बड़ा हादसा होते हुए टल गया।