भरतपुर: जसवंत प्रदर्शनी में दुकान लेने के लिए दुकानदारों में उत्साह, राजस्व को हो रहा मुनाफा
जसवंत प्रदर्शनी में दुकान लेने के लिए दुकानदारों में दिखाई दे रहा उत्साह। दुकानदारों के उत्साह के चलते दुकानों की बोली की बढ़ी हुई कीमत से राजस्व हो रहा मुनाफा। पशुपालन विभाग के द्वारा दुकानों की खुली बोली में दुकानदार लगा रहे ऊंची बोली।भरतपुर में इस बार श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले में दुकानों की खुली नीलामी पशुपालन विभाग के का कार्यालय में हुई