चतरा: चतरा बाईपास हेरुआ के पास हाइवा की चपेट में आने से जेएमएम छात्र मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष बाल-बाल बचे, कार क्षतिग्रस्त
Chatra, Chatra | Nov 7, 2025 चतरा बाईपास हेरुआ समीप हाइवा वाहन के चपेट में आने से जेएमएम पार्टी के छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूपेश यादव बाल बाल बच गए।जबकि स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गया।शुक्रवार के 10 बजे बताया गया कि चतरा बाईपास हेरुवा के समीप अपने गाड़ी से गुजर रहे थे तभी कोयला खाली कर लौट रहा एक हाइवा वाहन ने उनकी स्विफ्ट गाड़ी को चपेट में ले लिया।