धनवार: मौलाना इलियास मजाहीरी मक्का से उमरा कर लौटे, जेयूए पब्लिक स्कूल में हुआ भव्य स्वागत
धनवार प्रखंड के जे.यू.ए पब्लिक स्कूल में मंगलवार को मौलाना इलियास मजाहीरी के मक्का से उमरा यात्रा कर लौटने पर दोपहर करीब 2 बजे उनका भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर हाफिज़ सनाउल्लाह सहित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।