लहार: लहार के मोरखी गांव में एडवोकेट संजीव नायक ने नशा मुक्ति चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशा न करने की दिलाई शपथ
Lahar, Bhind | Sep 14, 2025 लहार के मोरखी गांव में एडवोकेट संजीव नायक के द्वारा नशा मुक्ति समरसता चौपाल आज रविवार के रोज शाम 4:00 बजे लगाकर ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए कहा है कि नशा नाश की निशानी है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में शराब जैसी विकृति लोगों के घरों को बर्बाद कर रही है उन्होंने तो सरकार से पूर्णता शराबबंदी करने की भी चौपाल के माध्यम से मांग की है