दाउदनगर: तरार गांव में कई वर्ष पुरानी समस्या का समाधान किया गया, जल निकासी अवरुद्ध थी, कराई गई नाली की खुदाई
दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव में कई वर्ष पुराने जल निकासी की समस्या का समाधान कराया गया।शुक्रवार को 10:00 बजे से जेसीबी लगाकर नाली की खुदाई कराई गई।सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, बीपीआरओ ऋषु राज एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार मौजूद रहे. सीओ ने शाम 6:00 बजे बताया कि लगभग 20 वर्ष पुराने समस्या का समाधान कराया गया है। बाद में स्थाई व्यवस्था कराई जाएगी।