नौगांव: हरपालपुर में पटाखों का बाजार सजा, जमकर हुई खरीदारी!
हरपालपुर कस्बे के हायर सेवा सेकेंडरी खेल मैदान में पटाखों का बाजार सजाया गया सभी दुकानों को खेल मैदान में लगाया गया था यह दुकानदारों को नगर परिषद की ओर से टेंट लाइट एवं अग्निशमन यंत्रों सहित फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था भी तैनात हैं तस्वीरें शाम 5 बजे की हैं जब लोग जमकर पटाखों की खरीददारी करते हुए नजर आ रहे हैं !