बूंदी: एसपीबीजे बैंक ने सुदामा सेवा संस्थान वृद्धाश्रम को ₹2 लाख की अति आवश्यक उपयोगी सामग्री भेंट की
Bundi, Bundi | Nov 29, 2025 शनिवार को सुदामा सेवा संस्थान बूंदी में एसबीआई बैंक, बूंदी द्वारा दो लाख रुपए की लागत से अतिआवश्यक उपयोगी सामग्री संस्थान को भेट की गई ।इस अवसर पर बैंक से पधारे तन्मय रॉयल चौधरी , त्रिभुवन कुमार मीणा व प्रशांत लाठी का बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने माल्यार्पण, शाल उडाकर स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।