कासगंज: गौतम नगर में फायरिंग का मामला, दूसरे पक्ष के खिलाफ भी 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सदर कोतवाली क्षेत्र के गौतम नगर में मामूली विवाद में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के भी 4 आरोपि यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को तहरीर देते हुए गुड्डी पत्नी कुंवर पाल ने रोहित, अनुराग, शिवानी और महेश पर अवैध हथियारों से हमला कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देना का आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।