डुमरांव के विधायक राहुल कुमार सिंह ने बुधवार की सुबह 9 बजे जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों को जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता दिलाई और पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायक ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जदयू एक विचारधारा की पार्टी है, जो सामाजिक न्याय, विकास और सुशासन के सिद्धांतों पर काम करती है।