गोरौल: कलश स्थापना और अखंड ज्योति के साथ नवरात्र का आरम्भ, प्रथम दिन माता शैलपुत्री की हुई पूजा
कलश स्थापना और अखण्ड ज्योति के साथ ही नवरात्रा का शुरू हो गया। नवरात्री के प्रथम दिन माता शैल पुत्री का पूजा गोरौल प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला चौक पर बने भव्य पूजा पंडाल में सोमवार को 1 बजे दिन आचार्य अवधेश तिवारी के मंत्रोउचारण के साथ किया गया।