मुंगेली: मेले में उमंग, मुक-बधिर बच्चों ने लिया मज़ा, छात्र–छात्राओं ने चाट, गुपचुप, पकौड़ी और मिठाइयों का आनंद
सोमवार को दोपहर 2:00 बजे दी गई जानकारी, मेले में उमंग, मुक-बधिर बच्चों ने उठाया मज़ा, मेले में मुक-बधिर छात्र–छात्राओं ने चाट, गुपचुप, पकौड़ी और मिठाइयों का भरपूर आनंद लिया। बच्चों ने अपनी पसंद के खिलौने और रंगीन चश्मे खरीदकर खुशी जताई। पुलिस विभाग द्वारा सभी बच्चों को विशेष उपहार देकर कार्यक्रम को और यादगार बनाया गया। बच्चों ने एक साथ उठाया खूब आनंद।