मुलताई: मुलताई ताप्ती मेले में ढाई साल का बच्चा गुम हुआ, पुलिस ने तत्परता से परिजनों से मिलाया
Multai, Betul | Nov 23, 2025 मुलताई के ताप्ती मेले में रविवार शाम 6:00 बजे एक मासूम बालक भी बढ़ के बीच गुम हो गया झूलो के पास रोते हुए जब यह बच्चा दिखाई दिया तो मेला परिसर में मौजूद वैभव जैन ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए उसे संभाला और मिला पुलिस चौकी पहुंचा जिसके बाद परिजनों से बच्चे को मिला दिया गया।