विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ के गझंडी के पास हाइवा और कार की टक्कर में कार चालक की मौत, 4 घायल
विष्णुगढ़-गोमियां पथ पर शनिवार को स्विफ्ट कार और हाइवा की जोरदार भिंड़त से दर्दनाक हादसे में स्विफ्ट कार जेएच 01 सीबी 7545 के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़-गोमियां पथ के गझंडी के पास कैलुजारा में स्विफ्ट कार में सवार परिवार के लोग बोकारो से आ रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा जेएच 02 बीएच 0907 की भिंडत हो गई।