7 जनवरी बुधवार समय 3 बजे सहायक आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में 44 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से जिले में 22010 किसानों से 135866.1 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है । पंजीकृत किसानों की संख्या 27949 है । स्लॉट बुकिंग की संख्या 26100है । कुल धान परिवहन का प्रतिशत 74 है। जेआईटी पोर्टल के माध्यम से 177.68 करोड रूपये की राशि भुगतान की गई है ,