बासोदा: बासौदा के जय स्तंभ चौराहे पर सजा आकर्षक बाजार, दीपावली की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
Basoda, Vidisha | Oct 19, 2025 बासौदा मे दीपावली पर्व के चलते जय स्तंभ चौराहे के समीप आकर्षक बाजार सज गया है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से दुकानदारों को अस्थायी दुकानें आवंटित की गई हैं, जहां करीब 50 से 60 दुकानें लगी हैं। बाजार में घर सजावट का सामान, रंग-बिरंगी रंगोली, मिट्टी के दीये और माता लक्ष्मी की प्रतिमाएं बेची जा रही हैं। बाजार में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा