अकबरपुर: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में चल रहे मतदान कार्मिकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, डीएम ने किया निरीक्षण
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में मतदान कार्मिकों के चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ। डीएम अविनाश सिंह ने प्रशिक्षण सत्र में पहुंचकर मतदान कार्मिकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा कि सुचारू मतदान तभी संपन्न होगा जब मतदान कार्मिक बेहतर तरीके से प्रशिक्षित होंगे और अपना कार्य बेहतर ढंग से करेंगे। चुनाव ड्यूटी में कोई लापरवाही न करें।