औरंगाबाद: एसपी ने जिले के छह थानाध्यक्षों में बदलाव किया, अंजली बनी महिला थानाध्यक्ष और प्रशांत कुमार को मिली गोह की जिम्मेदारी
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जिले के विभिन्न थानों में नए थाना अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। बुधवार के पूर्वाह्न दस बजे जारी की गई सूची के अनुसार एसपी अंबरीश राहुल ने पुलिस केंद्र तथा आसूचना इकाई में पदस्थापित पदाधिकारी को थाना का कमान सौंपा है। पुलिस लाइन में कार्यरत प्रशांत कुमार सिंह को गोह थाना का कमान सौंपा गया है। वहीं संजीत राम को रिसियप थाना की