शाहपुर: बांकाखोदरी गौशाला में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन, गौसंवर्धन का संदेश, विधायक गंगा उइके भी मौजूद रहीं
Shahpur, Betul | Oct 21, 2025 घोड़ाडोंगरी की विधायक गंगा उइके ने मंगलवार को शाहपुर मंडल के अंतर्गत बांकाखोदरी गौशाला में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और गौसंवर्धन तथा संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि गौ माता हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था की प्रतीक हैं।