08 जनवरी। माघ मेला स्थित परेड सेक्टर 3 में संस्कृति विभाग उप्र के कला संगम पंडाल में आज लोक गीतों, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत आदि की मन मोहने वाली प्रस्तूततियां मूर्धन्य कलाकारों द्वारा पेश की गई। दर्शक लोक गीतों, नृत्य व शास्त्रीय संगीत की गंगा में डुबकी लगाते रहे और वाह वाह करते रहे। पं विनोद द्विवेदी ध्रुपद गायन के महारथी ने राग भीमपलासी में चार ताल पर