कैरो: कैरो थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, पंडालों में सुरक्षा व CCTV लगाने के निर्देश
कैरो थाना परिसर में सोमवार शाम करीब 5 बजे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर बल दिया गया।अधिकारियों ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा पंडाल से कम से कम दस स्वयंसेवक नियुक्त किए जाएं, जिनकी सूची प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए।