वारासिवनी: चंदन नदी में बालक के डूबने की आशंका, गोताखोर कर रहे हैं तलाश, सुबह 11 बजे से लापता
नगर के वार्ड क्रमांक 11 और 12 के बीच से बहने वाली चंदन नदी में रविवार को नहाने गए चार बालकों में से एक बालक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी नदीम खैरो को सूचना मिली कि उनका 8 वर्षीय पुत्र अर्श खैरो नहाते समय नदी में बह गया है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और आसपास मौजूद महिलाओं से पूछताछ की।