पानसेमल: खेतिया बहुद्देशीय संस्था में वार्षिक आमसभा का आयोजन, पानसेमल विधायक बर्ड भी शामिल हुए
पानसेमल विधायक श्री श्याम बर्डे ने बहुउद्देश्यीय संस्था खेतिया की वार्षिक साधारण सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने देवपूजन किया और संस्था के कार्यों की सराहना की प्राप्त जानकारी अनुसार संस्था के वर्ष 2024-25 के लेखा पत्रक, आय-व्यय पत्रक, नफा नुकसान पत्रक और लेन-देन पत्रों का वाचन किया गया। किसान व संस्था सदस्य उपस्थित रहे।