हजारीबाग में कड़ाके की ठंड के बीच जिला सत्र न्यायालय ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंदों की मदद की है। जिला सत्र न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त प्रयास से गरीब, असहाय और बेघर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। जिले के विभिन्न इलाकों में न्यायालय कर्मी पहुंचकर ठंड से बचाव के लिए कंबल दे रहे हैं। कंबलों की गुणवत्ता बेहतर होने से लोगों को राहत मिली है। लाभार्थियों ने इस मानवीय पहल के लिए आभार जताया है।