सपोटरा: पंचायत समिति सपोटरा में पीकेसी ERCP परियोजना के तहत डुंगरी बांध के प्रस्तावित को लेकर बैठक आयोजित की गई
डूंगरी बांध की वस्तुस्थिति के संबंध में सपोटरा पंचायत समिति सभागार में 28 नबंवर शुक्रवार को बैठक आयोजन के तहत ERCP SE सवाईमाधोपुर चन्द्रवीर सिंह, XEN सवाई माधोपुर करण अहारी जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जबकि पूर्व में आयोजित 24 नवंबर की बैठक में दिए निर्देशों को लेकर भी फीडबैक लिया। वही ग्रामीण बांध नहीं बनाने को आक्रोशित है।