नईसराय: राष्ट्रीय किसान संगठन ने नई सराय में रैली निकाली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय किसान संगठन द्वारा गुरुवार की शाम 4 बजे रैली निकालकर तहसीलदार मयंक तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान एकत्रित हुए और ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे रखीं। राष्ट्रीय किसान संगठन के पदाधिकारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि, अतिवृष्टि से क्षेत्र के किसानों की मक्का और सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।