सरई: सिंगरौली में 16 साल से पुलिया अधूरी, 500 मीटर के लिए ग्रामीण 7 किमी घूमने को मजबूर, अधिकारी बोले होगी जांच
सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र में एक पुलिया का निर्माण पिछले 16 वर्षों से अधूरा पड़ा है। ग्राम पंचायत तिनगुड़ी और गन्नई के कई गांवों के ग्रामीण इस अधूरी पुलिया और कच्चे मार्ग के कारण गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ओबरी बड़काडोल, धन्निहवा टोला, खाड़ीटोला और बैरहाटोला जैसे गांव इससे प्रभावित हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह पुलिया वर्ष 2008