पुलिस ने हत्या के आरोप के मामले मे वांछित चल रहे एक अभियुक्त खालिद पुत्र दीनमोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामला रास्ते से बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद और मारपीट से जुड़ा है पुलिस ने बताया गांव हरिया खेड़ा निवासी अमित ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया था कि जोगिया खेड़ा थाना फुगाना निवासी खालिद और साथियो ने रास्ते मे खड़ी बुग्गी न हटाने पर मारपीट की