मोहखेड़: मजदूरी करके लौट रहे रविशंकर की कुलबेहरा नदी में बहने से मौत, पुलिस ने चलाया सर्चिंग ऑपरेशन, जांच शुरू
मोहखेड़ के अंतर्गत पुलिस चौकी उमरानाला कुलबहरा नदी में मजदूरी करके लौट रहे रवि शंकर यादव नदी के बहाव में बह गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली एनडीआरएफ की सहायता से लगभग 36 घंटे सर्चिंग के बाद आज दिन शुक्रवार 19 सितंबर 1:00 बजे शव बरामद नदी से किया गया एएसआई सुरेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि मृतक रवि शंकर पिता स्वर्गीय योगराज यादव उम्र 50 साल निवासी पुनरी का बताया