गुमला: टोटो पेट्रोल पंप के पास ऑटो पलटने से दो विद्यार्थी घायल
Gumla, Gumla | Nov 25, 2025 गुमला जिला के टोटो गांव से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रहे ऑटो की पेट्रोल पंप शिशु मंदिर के समीप ऑटो पलट गई जिसमें दो स्कूली बच्ची घायल हो गए हैं। ऑटो चालक अमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नावाडीह निवासी 12 वर्षीय सुगन्ती कुमारी जो टोटो मिडिल स्कूल पांचवी क्लास की छात्रा है और कुल्ही बड़ाटोली निवासी 12 वर्षीय निलेश उरांव को गंभीर चोट लगी।