बेरो: बेड़ो में विश्व विकलांगता दिवस की तैयारी तेज, प्रखंड प्रमुख विनीता कच्छप को दिया आमंत्रण
Bero, Ranchi | Nov 20, 2025 बेड़ो में 4 दिसंबर को मनाए जाने वाले विश्व विकलांगता दिवस की तैयारी को लेकर आज बृहस्पतिवार को सचिव अशोक महतो, जरिया मुखिया कुंवारी खलखो और अन्य सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख सुश्री विनीता कच्छप से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने उन्हें आमंत्रण सौंपा और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।