बड़वारा: बड़वारा के मदारी टोला में दीपावली पर जला स्नेह का दीया, असहाय बच्चों को मिठाई-पटाखे भेंट कर खुशियां बांटी
Badwara, Katni | Oct 19, 2025 दीपावली का पावन पर्व खुशियों और रोशनी का त्यौहार है,लेकिन बड़वारा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मदारी टोला के असहाय बच्चों के लिए यह अक्सर एक सपना बनकर रह जाता था। इस सपने को साकार करने और उनके जीवन में स्नेह का दीया जलाने का बीड़ा उठाया 'समाज सेवा विकास संस्था' के टीम ने उठाया है,दीपावली के ठीक एक दिन पूर्व,इन समाजसेवियों ने मदारी टोला पहुंचकर करीब 80 बच्चों को