नानपारा: रुपईडीहा में सवारी बैठाने को लेकर शांति भंग करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुपईडीहा पुलिस ने सेबू पुत्र अफसर उम्र करीब 23 वर्ष निवासी निबिया दा० सहजना थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच 2 समीर पुत्र युनुस राय उम्र करीब 19 वर्ष निवासी त्रिभुवन चौक जिला बांके राष्ट्र नेपाल 3 मोहम्मद कैफ पुत्र जलालु साई उम्र करीब 21 वर्ष निवासी जैसपुर वार्ड नं0 07 जिला बांके शांति भंग करने तथा कानून व्यवस्था धारा 170/126/135 BNSS में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा