नागौद: पिपरी कला के मजदूर के घर बिना बताए दूसरा कनेक्शन, जेई उंचेहरा से की शिकायत
Nagod, Satna | Sep 15, 2025 नागौद वि.स.क्षेत्र के हजारो उपभोगता एक ओर जहा बिजली व बढ़ कर आ रहे बिजली के बिलो से परेशान है।बिल जमा नही कर पाने वाले उपभोगताओ के विरुद्ध वारंट जारी कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है। इस बीच उंचेहरा तहशील के पिपरी कला गाव निवासी मजदूर के पास 2017 के कनेक्शन का हवाला दे कर नोटिश भेजा गया है।जिस नोटिश को केलर मजदूर पहुचा विद्युत मंडल कार्यालय।