कोलारस: बारिश के बाद भी स्टाप डेम के गेट नहीं किए बंद, तेज़ी से खाली हो रही सिंध नदी
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी के किनारे बसे करीब सवा सौ गांवों के ग्रामीणों को लाभांवित करने के लिए करीब पांच साल पहले सिंध नदी में स्टाप डेम बनवाए गए थे। इन स्टाप डेम के कारण सिंध नदी में वर्ष भर पानी रहता था। नदी में पानी रहने के कारण न सिर्फ मवेशियों को पूरी साल पीने के लिए पानी मुहैया होता है।