मोहनिया नगर में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन गई है इसे हटाने के लिए कई बार कार्रवाई की गई लेकिन पुनःवही स्थिति उत्पन्न हो जा रही है,मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय के द्वारा फोन पर रविवार की सुबह 11:30AM बजे फोन पर कहा कि हेलो स्टोर गंज बाजार में अतिक्रमण को लेकर उत्पन्न लगातार विवाद और तनाव को देखकर 69लोगों पर 107की नोटिस भेजी गई है,26दिसंबर को बुलाया गया है