प्रतापगढ़ के सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमीयो ने पथराव करते हुए हमला किया। इस दौरान अतिक्रमीयो ने सरकारी वाहनों पर पत्थर भी बरसाए। विभाग द्वारा राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करवाया गया। सहायक वन संरक्षक राममोहन मीणा ने बताया कि सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण की पांचागुड़ा वननाका क्षेत्र के अंतर्गत आम्बाबी का मामला है।