लक्सर: लक्सर में गंगा और सोलानी नदी के पानी से 2 करोड़ से अधिक की सब्जियों की फसल बर्बाद, स्थानीय सब्जी न मिलने से बढ़े रेट
लक्सर में आपदा ने गंगा व सोलानी नदी के किनारे मौसमी सब्जियां उगाने वाले क्षेत्र के डेढ़ हजार परिवारों की कमर तोड़ दी है। इनकी करीब दो करोड़ से अधिक की सब्जियों की फसल पानी में बबहकर नष्ट हो गई है। मंडी में स्थानीय सब्जी की आवक ना होने से सब्जियों के रेट भी दोगुने हो गए हैं। लक्सर और खानपुर के 15 सौ से अधिक भूमिहीन परिवार गंगा और सोनाली नदी के किनारो रेत में