जांजगीर: जांजगीर के जावलपुर गांव में सड़क की बड़ी समस्या, लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
जांजगीर के जावलपुर गांव में सड़क की बड़ी समस्या है, इससे नैला-बलौदा मार्ग बदहाल है. लोग गड्ढों में गिर रहे और वाहन फंस रहा है, सबसे बड़ी बात यह है कि गड्ढे इतने गहरे है कि कभी किसी की जान जा सकती है. कई बार मार्ग को लेकर चक्काजाम किया जा चुका है, लेकिन समस्या जस के तस बनी हुई है और लोग परेशान हो रहे हैं. इस मार्ग पर कोलवाशरी की भीमकाय वाहन धड़ल्ले से दौड़ती है।