विजयपुर: गसवानी: कोटरी वाले हनुमान मंदिर से कीजरी वाली माता मंदिर तक 5 किमी की पैदल यात्रा, क्षेत्र की खुशहाली की कामना
शनिवार 12 बजे विजयपुर क्षेत्र के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने आज आस्था और भक्ति के साथ चुनरी यात्रा निकाली। उन्होंने कोठरी वाले हनुमान मंदिर से 400 मीटर लंबी चुनरी उठाकर अपने समर्थकों और श्रद्धालुओं के साथ लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर गसवानी क्षेत्र स्थित कीजरी वाली माता मंदिर तक पहुँचकर चुनरी चढ़ाई। चुनरी चढ़ाते समय रावत ने माता से क्षेत्र की