टिकारी: अर्कढिबरिया में श्रीमद्भागवत कथावाचक स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य का स्वागत, ग्रामीणों ने की पूजा-आरती
Tikari, Gaya | Nov 21, 2025 टिकारी प्रखंड के अर्कढिबरिया गांव में शुक्रवार दोपहर सुप्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा वाचक व यज्ञ संचालक स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य का भव्य स्वागत हुआ। जहां उपस्थित ग्रामीण व श्रद्धालुओं ने स्वामी जी की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही ग्रामीण बच्चों ने विभिन्न मंत्रोच्चार करके स्वामी जी को सुनाया। जिसपर उन्होंने हर्ष व्यक्त कर उनकी सराहना की।