पुलिस थाना सूरजगढ़ व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी व हिस्ट्रीशीटर अपराधी पुरुषोत्तम उर्फ पहलवान निवासी दोबड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी आर्म्स एक्ट के दो प्रकरणों में वांछित चल रहा था तथा उसके खिलाफ कुल 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।