कपासन: कपासन में राज्य मार्ग पर बाईपास पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सीमेंट बल्कर पलटा, बाल-बाल बचा चालक
शनिवार को निम्बाहेडा़ से ल्युज सीमेंट भर कर एसके माइंस सिंदेसर जा रहा बल्कर कपासन बायपास पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में खेत में पलट गया । हादसे में बल्कर चालक बाल बाल बच गया। घटना के बाद बल्कर को खेत से बाहर निकालने के लिए तीन क्रेन मौके पर मंगवाई गई है ।