मझौली: कुसमीथाना के ग्राम बड़वाही में घर में आग लगने से तीन बच्चे व दादी झुलसे, अस्पताल में भर्ती
Majhauli, Sidhi | Nov 11, 2025 सीधी जिले के कुसमी थाना के ग्राम बड़वाही में घर के अंदर लगी अचानक आग तीन मासूम बच्चों के साथ दादी भी आग में झुलसी पहुंचाया गया हॉस्पिटल चल रहा इलाज जहां बुरी तरह से मासूम बच्चे अचानक आग लगने से जल गए हैं जिसकी जानकारी परिजनों के द्वारा आज 2:बजे मंगलवार को दी गई