महसी: बरुही गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी
खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरूही गांव के बाहर भिलौर के पेड़ पर महिला का शव लटका स्थानीय लोगों ने देखा। सूचना गांव के लोगों को मिली। मौके पर पहुंचे लोगों ने गांव निवासी सुनीता पत्नी रमेश के रूप में शव की पहचान की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।