ढटवाल: बड़सर उपमंडल के टिहरी गांव में बारिश से मकान जमींदोज, अमर सिंह का घर गिरा, जानमाल का नुकसान नहीं
उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के टिहरी गांव में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश ने एक परिवार को बेघर कर दिया। अमर सिंह पुत्र स्व. हरि सिंह का कच्चा मकान लगभग सुबह 10 बजे अचानक धराशायी हो गया। सौभाग्य से हादसे के समय अमर सिंह घर के बाहर थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।