राजगढ़: राजगढ़ ज़िले के कुरावर में तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, परिवार बाल-बाल बचा
राजगढ़ जिले के कुरावर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी और उसे करीब 100 फीट तक घसीटा। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। कार में पति-पत्नी और उनकी छोटी बच्ची सवार थी। अच्छी बात ये रही कि परिवार सुरक्षित है। ये लोग जयपुर से नागपुर जा रहा थे तभी शनिवार को बराबर के समीप सुबह साढ़े ग्यारह बजे क़रीब हादसा हो गया।